Last Updated on September 27, 2020 by Shiv Nath Hari

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान दिल्ली में लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रहे हैं और सेट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. वायरल फोटोज और क्लिप्स में, आमिर को आउटडोर में उनके क्रू से बातचीत करते देखा जा सकता है. उन्होंने इस दौरान ऑरेंज टी-शर्ट और ब्लू जींस पहन रखी है.
एक यूजर ने फोटो और वीडियो देखकर कमेंट किया, “आप युवा की तरह दिख रहे हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अमेजिंग, उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.” ‘लाल सिंह चड्ढा’ टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का अडॉप्टेशन है. फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं.
अतुल कुलकर्णी की लिखी और अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में आई हॉलीवुड क्लासिक और कॉमेडी ड्रामा ‘फॉरेस्ट गम्प’ से प्रेरित है. ‘फॉरेस्ट गम्प’ (1994) ने छह ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ‘लाल सिंह चड्ढा’ 2021 रिलीज होगी.