Last Updated on September 24, 2020 by Shiv Nath Hari
जल्द धमाका करने जा रहा यह iPhone 12, कीमत और फीचर्स जरूर जानें

नई दिल्ली: टेक कंपनियों को कोरोना काल में भारी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां बड़े-बड़े से कदम उठा रही हैं। कई सालों में ऐसा पहली बार है जब ऐपल ने अपनी नई आईफोन सीरीज सितंबर में लॉन्च नहीं की। नई आईफोन 12 सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है। अब कुछ ताजा रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि नया ऐपल iPhone 12 स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।
MacRoumors के मुताबिक, लॉन्च इवेंट खत्म होने के साथ ही प्री-ऑर्डर्स शुरू हो जाएंगे और नए स्मार्टफोन्स 16 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे। हालांकि कुछ सूत्रों ने कहा है कि फोन 23 अक्टूबर से मिलने शुरू होंगे। इन फोन्स के जरिए इस बार कंपनी 5जी कनेक्टिविटी भी देने जा रही है।
– जानिए क्या होगी कीमत
एक ताजा रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि आईफोन 12 की कीमत पिछले साल आए आईफोन 11 से ज्यादा रह सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक 5जी सपॉर्ट करने वाले iPhone 12 के प्राइस पिछले साल जितने रखना संभव नहीं है। आईफोन 12 की कीमत 699 डॉलर से 749 डॉलर के बीच हो सकती है।
– लॉन्च होंगे इतने मॉडल्स
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईफोन 12 सीरीज के जरिए कंपनी एक साथ चार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इसमें 6.1 इंच डिस्प्ले वाले iPhone 12 और 12 Pro होंगे। इसके अलावा 6.7 इंच वाला iPhone 12 Pro Max और एक iPhone 12 mini मॉडल हो सकता है। आईफोन 12 मिनी स्मार्टफोन में 5.4 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है।