Last Updated on September 24, 2020 by Shiv Nath Hari

मुंबई। बॉलीवुड में फैले ड्रग्स का मुद्दा गरमाता ही जा रहा है। इसे लेकर NCB काफी सख्त है और वो अपना दायरा बढ़ाते हुए धीरे-धीरे बॉलीवुड स्टार्स पर भी शिकंजा कसती नजर आ रही है। हाल ही में NCB ने इस मामले में A लिस्टर एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर को समन जारी किया है। जिसके बाद से ही दीपिका पादुकोण के साथ-साथ रणवीर सिंह को भी जमकर ट्रोल किया जाने लगा है।
ट्रोलर्स तरह-तरह के मीम्स के जरिए रणवीर और दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं। रणवीर के अतरंगी स्टाइल से लेकर फिटनेस तक पर ट्रोलर्स कमेंट करने लगे हैं।
हाल ही में दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा के बीच ड्रग्स की बातचीत का चैट वायरल हुआ है। जिसमें दीपिका करिश्मा से पूछती हैं- माल है क्या? इन्हीं चैट के आधार पर NCB अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है और रकुल प्रीत, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर समेत दीपिका की मुसीबतें भी बढ़ती नजर आ रही हैं।