Last Updated on September 12, 2020 by Shiv Nath Hari

Entertainment Desk : टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाल ही में गायक के रूप में अपने डेब्यू ट्रैक ‘अनबिलिवेबल’ (Unbelievable) का मोशन पोस्टर जारी किया था और दर्शक अभी से पूरा गाना देखने के लिए उत्सुक हैं. अब, इस उत्साह का स्तर बढ़ाते हुए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने आज ‘अनबिलिवेबल’ (Unbelievable) का टीजर रिलीज कर दिया है.
टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर साझा करते हुए लिखा: हे गाइज ये मेरे पहले सॉन्ग का टीजर है. आशा करता हूं कि ये आपको पसंद आएगा.”