Last Updated on May 27, 2020 by Shiv Nath Hari
स्वदेशी स्वावलंबन डिजिटल हस्ताक्षर अभियान शुरू

डीग -(27 मई) स्वदेशी जागरण मंच डीग के डिजिटल हस्ताक्षर अभियान शुभारंभ आदिबद्री धाम के महंत शिवराम दास बाबा तथा लक्ष्मण मंदिर डीग के गणेश दत्त शास्त्री द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
अभियान 20 दिन तक चलेगा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जाने वाले इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों से शामिल होने की अपील की गई है। समन्वयक मुकेश राजपूत ने बताया कि स्वदेशी का अर्थ अपनी जड़ों की ओर लौटना है किसी भी देश की समृद्धि का आधार उस देश का स्वदेशी व्यापार होता है अगर देश के नागरिक सच्ची देशभक्ति करते हुए अपने ही देश में निर्मित वस्तु का उपयोग करें तो उस राष्ट्र की प्रगति को कोई नहीं रोक सकता।

इस अवसर पर रमनलाल गोस्वामी, सह समन्वयक मोतीलाल शर्मा और समन्वयक मुकेश सिंह राजपूत एवं मंच के कार्यकर्ताओं ने व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाने का संकल्प लिया।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट