Last Updated on May 17, 2020 by Shiv Nath Hari
लूपिन ने कर्फ्यू ग्रस्त वहज में सर्वे कार्य में लगे चिकित्सक को सौपे पीपी ई किट और फेस शील्ड

डीग -(17 मई) डीग यहां लूपिन फाउंडेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता एवम क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश शर्मा के निर्देशन मे कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को पीएचसी बहज के प्रभारी डॉक्टर दीपक शर्मा को लूपिन कार्यालय,डींग पर परियोजना समन्वयक सुरेश चंद गुप्ता द्वारा 2 पी पी ई किट, 5 फेस शील्ड, व मास्क दिए गए।
गौरतलब है की गांव वहज में कैलाश बघेल की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद कर्फ्यू लगा हुआ है तथा पीएससी प्रभारी डॉक्टर दीपक शर्मा के नेतृत्व में 16 टीमें डोर टू डोर सर्वे के काम में जुटी हुई है।