Last Updated on July 16, 2020 by Shiv Nath Hari

भरतपुर, 16 जुलाई। आज सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और मानवाधिकार संरक्षक रेनु नृपेंद्र सिकरवार ने भरतपुर जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर शिष्टाचार भेंट की। रेनू सिकरवार ने सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक महोदय को भरतपुर नियुक्ति पर बधाई दी और उनसे भरतपुर की कानून व्यवस्था के संदर्भ में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। रिंकु सिकरवार ने पुलिस अधीक्षक महोदय डॉक्टर अमनदीप सिंह कपूर की पिछली भिवाड़ी पोस्टिंग के दौरान कोरोना महामारी के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली।
रेनू सिकरवार ने पुलिस अधीक्षक महोदय से महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा जैसे विभिन्न महिलाओं से संबंधित मामलों पर पूर्ण सहयोग किए जाने का आग्रह किया और साथ ही पुलिस द्वारा ऐसे सभी मामलों में सख्ती बरतने का भी उन्होंने सुझाव दिया।
रेनू सिकरवार ने इस मुलाकात के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अमनदीप सिंह कपूर से विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एनसी व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कई शिकायतों पर भी पुलिस का पूर्ण सहयोग किए जाने का आग्रह किया।
रेनू सिकरवार ने पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ आत्मनिर्भर भारत , आय सृजक गतिविधियों को बढ़ावा देने, कानून व्यवस्था को बनाए रखने और कोरोना संक्रमण को रोकते हुए अनलॉक को सुचारू रूप से किस प्रकार चलाया जा सकता है आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।