Last Updated on October 21, 2020 by Shiv Nath Hari
shocking!! चलती बस में एक महिला ने दिया बालिका को जन्म

डीग 21अक्टूबर – डीग कस्बे के मोरी मौहल्ला निवासी एक गर्भवती महिला ने बुधवार चलती बस में ही एक बालिका को जन्म दे दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोरी मोहल्ला निवासी भारती पत्नी बबली भरतपुर से सोनोग्राफी करा कर लोक परिवहन की बस से डीग आ रही थी। तभी रास्ते में सैंत के पास अचानक भारती को प्रसव पीड़ा हुई ओर उसने चलती बस में एक बालिका को जन्म दे दिया।जिसका पता लगते ही बस चालक बबली सिंह ओर परिचालक सतवीर बस को सीधे डीग के रैफरल चिकित्सालय ले आए जहा उक्त महिला ओर नवजात बालिका को भर्ती कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई ।
चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर नंदलाल मीणा ने बताया है कि उक्त महिला और नवजात बालिका दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं l नर्सिंग स्टाफ उनकी देखभाल कर रहा है।