Last Updated on December 28, 2020 by Shiv Nath Hari
Sadulpur News: बीडीसी व डीडीसी के चुनाव को लेकर आज से नामांकन की दाखिल प्रकिया शुरू

Sadulpur News:सादुलपुर_राजगढ़ तहसील में हो रहे बीडीसी व डीडीसी के चुनाव को लेकर आज से नामांकन की दाखिल प्रकिया शुरू हो गई है। वही वार्ड एक सिदमुख से कॉग्रेस प्रत्याशी पूजा प्रजापत ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

वही वार्ड 33 से कृष्णा टांडी ने कोंग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचन अधिकारी पंकज गढ़वाल के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। दोनों प्रत्याशी कांग्रेस नेता सीताराम प्रजापत के साथ निर्वाचन अधिकारी पंकज गढ़वाल के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है।
वही सुनीता प्रजापत का सिदमुख से नॉमिनी नामंकन दाखिल किया है। कांग्रेस नेता सीताराम प्रजापत ने कहा क्षेत्र में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार है सभी को साथ लेकर चल रहे हैं कार्यकर्ताओं से मिलकर हमने पार्टी की टिकट दी है तथा राजगढ़ पंचायत समिति में हम अपना कॉग्रेस का प्रधान बनाएंगे।