Last Updated on December 28, 2020 by Shiv Nath Hari
राष्ट्रीय परशुराम सेना ने मनाया विप्र एकता दिवस और गरीब परिवारों को राशन वितरित किया।

भरतपुर:- राष्ट्रीय परशुराम सेना ने टेक्नोलॉजी पार्क सेवर में एकता दिवस का आयोजन किया जिसमें विभिन्न ब्राह्मण संगठनों ने भागीदारी की |
राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पीढ़ी ने बताया कि विप्र एकता दिवस पर ब्राह्मण संगठनों ने विप्र एकता और विप्र आत्मसम्मान विषय पर चर्चा की इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष डॉ लोकेश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा, महामंत्री जीवन लाल शर्मा, विप्र फाउंडेशन युवा जिला अध्यक्ष उमेश पाराशर, महर्षि परशुराम युवा परिषद अध्यक्ष देवव्रत टिन्ना,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा से लोकेश पाराशर, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष सुनील लवानिया ने चर्चा में भाग लिया।
प्रदेश कार्यकारिणी से रोहिताश चतुर्वेदी, मदन गोपाल शर्मा, आलोक शर्मा, नेत्र कमल मुद्गल, रविंद्र मोहन शर्मा, अनुराधा शर्मा, विनोद चतुर्वेदी, पीयूष जयशंकर टाईगर, राजेश खेड़ी, दिनेश लवानिया, नरेंद्र आर शर्मा, सौरभ धौरमुई, गौरव शर्मा ने पधारे हुए समस्त अतिथि गणों का माल्यार्पण कर पटका पहनाकर भगवान परशुराम का चित्र देखकर स्वागत किया।
इस अवसर पर चर्चा में भाग लेते हुए वक्ताओं ने ब्राह्मणों को एकजुट होने की अपील करते हुए ब्राह्मणों से अपने इतिहास से प्रेरणा लेकर समाज का मार्गदर्शन करने का आह्वान किया।विप्र एकता दिवस पर राष्ट्रीय परशुराम सेना ने 15 परिवारों के 80 लोगों को 1 माह का राशन वितरण किया तथा उन्हें कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए।मंच का संचालन रविन्द्र मोहन शर्मा जी ने किया और सभी अतिथियों को धन्यवाद जिला अध्यक्ष पीयूष जयशंकर टाइगर ने किया।