Last Updated on April 1, 2020 by Shiv Nath Hari
Rajasthan Covid-19 Update: तब्लीग जमात के सम्पर्क में आने वालों की होगी स्क्रीनिंग
Table of Contents

जयपुर, 1 अप्रेल। दिल्ली के निजामुदीन स्थित तब्लीग जमात सेन्टर (मरकज) में शामिल व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण पाए जाने पर राज्य में आये तब्लीग जमात के सदस्यों एवं गत दिनों मरकज एवं उसके निकटवर्ती क्षेत्र में जाकर आये व्यक्तियों की जानकारी की गई है।
महानिदेषक पुलिस श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक अन्य राज्यों के लगभग 350 एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों के 183 एवं 5 विदेषी (नेपाल) नागरिकों का राज्य के 13 जिलों में आना ज्ञात हुआ है। इनमें झुन्झुनू, बीकानेर, दौसा, अलवर, टोंक, श्रीगंगानगर, भरतपुर, करौली, जोधपुर शहर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, चुरु, जयपुर शहर शामिल है।
संभव है कि अन्य राज्यों से आने वाले तब्लीगी सदस्य दिल्ली के मरकज के सम्पर्क में आये हों।
अतः सावधानी बरतते हुए इन लोगों की स्क्रीनिंग कर मेडिकल आईसोलेषन एवं क्वारंटाइन की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट व जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देषित किया जा चुका है।