Last Updated on March 15, 2020 by Shiv Nath Hari

भरतपुर (15 मार्च) आयुर्वेद विभाग द्वारा कोरोना वायरस के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं मौसमी बीमारियों से बचाव एवं चिकित्सा में लाभदायक काढा वितरण हेतु शिविर भरतपुर रेलवे स्टेशन पर लगाया गया।
शिविर का शुभारम्भ स्टेशन प्रबन्धक ओ.पी. मीणा आयुर्वेद उप निदेशक निरंजन सिंह एवं सहायक निदेशक डाॅ. संजीव कुमार तिवाडी द्वारा लोगों को काढा पिलाकर किया गया। शिविर में स्टेशन कर्मचारियों यात्रियों के साथ-2 आसपास की कोलोनी वासियों के छः हजार से अधिक लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव का काढा पिलाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डाॅ0 चन्द्रप्रकाश दीक्षित द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु रखी जाने वाली सावधानियों के साथ-2 खानपान में ताजी चीजों का उपयेाग करने एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे जाने की सलाह दी।

शिविर में सहायक निदेशक डाॅ. संजीव तिवाडी, डाॅ. लक्ष्मी नारायन शर्मा द्वारा भी लोगों को रोगों से बचाव की जानकारी दी गई।
काढा वितरण में डाॅ0 चन्द्रप्रकाश दीक्षित,डाॅ. लक्ष्मी नारायन शर्मा, मेलनर्स नरेश कुमार, बलराम शर्मा, उमेश चंद,दिनेश शर्मा, सुनील शर्मा, परिचारक विमल कुमार द्वारा सेवाएॅ प्रदान की गई।
सहायक निदेशक डाॅ.संजीव तिवाडी ने बताया कि सोमवार को जनाना हाॅस्पीटल मोरी चार बाग स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर पर इसी तरह मौसमी बीमारियेां से बचाव एवं चिकित्सा में लाभदायक काढा निशुल्क पिलाया जावेगा।