Last Updated on March 28, 2020 by Shiv Nath Hari
Rajasthan Lockdown: निर्धारित रेट से ज्यादा दाम लिए तो होगी कार्यवाही -सुमन देवी
- निर्धारित रेट से ज्यादा दाम लिए तो होगी कार्यवाही -सुमन देवी
- रेट निर्धारण ओर निगरानी के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित

डीग -28 मार्च कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने शनिवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कस्बे के बाजारों का दौरा किया।
इसी दौरान उपभोक्ताओं द्वारा उप जिला कलेक्टर से व्यापारियों द्वारा खाद्य सामग्री की कालाबाजारी करने ओर मनमाने दाम बसुलने की शिकायत की गई । जिस पर उप जिला कलेक्टर सुमन देवी ने वाणिज्य कर अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी , ओर कृषि उपज मंडी सचिव तीन सदस्यों की टीम बना दी I
यह टीम व्यापारियों के बीच जाकर व्यापारियों से वार्ता कर खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट तैयार कराएगी ।
साथ ही रेट लिस्ट को दुकान पर चस्पा करा कर सभी दुकानदारो को उक्त रेट पर खाद्य सामग्री को बेचने के लिए पाबंद कर करेगी इसके बाद भी कोई दुकानदार या व्यापारी खाद्य सामग्री की ओवर रेट लेता पाया गया तो उप जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट