Last Updated on September 29, 2020 by Shiv Nath Hari
नो मास्क-नो एन्ट्री अभियान: जिला कलक्टर ने प्रचार सामग्री चस्पा कर जागरूकता का संदेश दिया
Published By: Swati Brijwasi, Last updated: 29 Sep 2020 03:35 PM IST

भरतपुर, 29 सितम्बर। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने अपने कार्यालय कक्ष के बाहर ‘‘नो मास्क-नो एन्ट्री’’ स्टिकर चस्पा कर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूकता का संदेश दिया।
जिला कलक्टर ने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अभियान के तहत सभी राजकीय कार्यालयों को उक्त प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है जिससे आमजन सार्वजनिक स्थलों, राजकीय कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रवेश के वक्त मास्क पहनने के महत्व को समझ सके।
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि फेस मास्क को उचित तरह से लगाते हुए स्वास्थ्य मानकों की पालना की जाये तो कोरोना संक्रमण की प्रभावी तौर पर रोकथाम संभव है। उन्होंने जिले के विभिन्न राजकीय एवं निजी कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों, व्यापारिक संगठनों तथा समाजसेवी संस्थाओं से अपील की है कि अपने अपने कार्यालय अथवा प्रतिष्ठान में मास्क अनिवार्य रूप से पहनें तथा आगंतुकों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें ।