Last Updated on April 15, 2020 by Shiv Nath Hari

कोविड-19 में पुलिस सेवा सराहनीय-भजनलाल जाटव,लुपिन ने किया पुलिसकर्मियों का सम्मान
हलेना/भरतपुर( विष्णु मित्तल) लुपिन फाउन्डेशन की ओर से भुसावर उपखण्ड कार्यालय एवं भुसावर थाना पर कोविड-19 महामारी से मानव सुरक्षा तथा लाॅकडाउन को मददेनजर रख भुसावर सर्किल क्षेत्र के पुलिसकर्मी एवं मिडिया का शाॅल व सुआफी ओढाकर सम्मान किया,जिनका सम्मान गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने किया।
राज्यमंत्री जाटव ने कहा कि कोविड-19 महामारी बचाव एवं लाॅकडाउन में पुलिस की सेवा सराहनीय है,उन्होने कहा कि लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने चिकित्सा,पुलिस विभाग के अधिकारी एव अन्य कर्मचारियों सहित पुलिस का सम्मान कर सरकारी मशीन का मनोबल वढाया है।
उन्होने कहा कि आमजन को लाॅकडाउन की पालना कर प्रशासन,पुलिस आदि की मदद करनी चाहिए।
लुपिन के शिवसिंह धाकड ने बताया कि लुपिन द्वारा भुसावर उपाधीक्षक ओमप्रकाश मीणा,भुसावर थाना प्रभारी राजेश खटाना,हलैना थाना प्रभारी मनीष शर्मा,खेरलीमोड चैकी प्रभारी महेशचन्द,भुसावर एसडीएम मनमोहन मीणा,तहसीलदार,नायव तहसीलदार,मिडियाकर्मी सहित भुसावर सर्किल के 75 पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विनोद कुमार,संजय गुप्ता,प्रकाशचन्द जाटव आदि मौजूद थे।
- Roohi 2021 Movie watch online Download HD Tamilrockers, Filmyzilla
- DEV DD SEASON 2 Web Series Alt Balaji Originals Complete 1080p HDRip 650MB Download
- International Women Day 2021: Wishes women with these special messages on Women’s Day
- IPL 2021 schedule released, cricket spectacle will start from 9 April, the final will be played in Ahmedabad on 30 May
- Power Play Telugu Movie 2021 Download Leaked on Tamilrockers 1080p HDRip 650MB Download