Last Updated on October 5, 2020 by Shiv Nath Hari
नो मास्क-नो एन्ट्री: अभी मास्क ही वैक्सीन है, मास्क उतना ही जरूरी, जितना हवा, पानी
Table of Contents

भरतपुर| आज भारत विकास परिषद लोहागढ शाखा के तत्वावधान में कन्नी गूर्जर चौराहा पर मास्क वितरण व ‘‘नो मास्क-नो एन्ट्री’’ पम्पलेटस का विमोचन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि मथुरा गेट पार्षद पंकज गोयल थे।
परिषद अध्यक्ष सरोज लोहिया ने बताया कि घर से निकलें तो सभी को मास्क लगाने की आदत जरूर अपने व परिवार में डाल देनी चाहिये। कोरोना संक्रमण बुरी तरह महानगरों, शहरों के साथ गांवों में भी फैलने लगा है। जब तक कोरोना की वैक्सीन आम लोगों में नहीं आती तब तक मास्क पहनने की आदत डालने को कहा।
कन्नी गुर्जर चौराहा, सब्जी मण्डी के कारण व्यस्तम चौराहा है यहां परिषद द्वारा बिना मास्क मिले दुकानदारों तथा राहगीरेां को मास्क देकर घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने की आदत विकसित करने को कहा तथा स्थानीय दुकानदारों को ‘नो मास्क नो एन्ट्री’ के पम्पलेट देकरउन्हें अपनी दुकानों पर चिपकाने के लिए कहा गया।
कार्यक्रम संयोजक राजेश गोयल ने कहा कि जब तक कोरोना का पक्का इलाज नहीं मिलता तब तक सोशल डिस्टेन्सिंग व मास्क ही हमारी व हमारे अपनों की जिन्दगी बचा सकते हैं । जब भी हम घर से बाहर निकलें तो बार-बार साबुन से हाथ धोऐं तथा सेनेटाइज करें। सभी को अपने रूमाल, पर्स आदि के साथ मास्क व सेनेटाइजर की छोटी शीशी साथ में रखने की आदत बना लेनी चाहिये। इस प्रोजेक्ट में परिषद के बडी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया तथा मास्क वितरण किया।
इसमें प्रमुख रूप् से अनिल लोहिया, सुरेश मेठी, उमेश राज, रोहित खंडेलवाल, गुंजन, दीपक शर्मा, सरोज, अनिल खंडेलवाल, सुमन, मुरारी खंडेलवाल, सुभाष, कृष्णा गुप्ता, सपना, नेहा खंडेलवाल, इंदू गोयल, राकेश ठेकेदार आदि सदस्य उपस्थित रहे। संस्था सचिव निशा खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा धन्यवाद दिया।