Last Updated on May 19, 2020 by Shiv Nath Hari
[ad_1]
महाराष्ट्र से आये 60 हजार से अधिक श्रमिकों को भेजा सीमावर्ती राज्य की सीमा तक
Table of Contents
भोपाल : मंगलवार, मई 19, 2020, 18:27 IST
लॉकडाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक मजदूर, बड़ी बिजासन (सेंधवा) से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। विगत 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1351 बसों से 60 हजार 795 श्रमिकों को उनके सीमावर्ती राज्य की सीमा तक निःशुल्क भेजा गया है। भेजने के पहले श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के साथ ही उन्हें भोजन-पानी और मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।
मंगलवार 19 मई को सुबह 6 से शाम 4 बजे तक 278 बसों के माध्यम से 12 हजार से अधिक श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल के लिये रवाना किया जा चुका है। साथ ही सतत आ रहे श्रमिकों की भी स्क्रीनिंग, काउसंलिंग एवं रूट चार्ट अनुसार बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है। बड़वानी कलेक्टर और एस.पी. द्वारा इस कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
राजेश पाण्डेय/स्वदेश सिलावट
[ad_2]