Last Updated on July 5, 2020 by Shiv Nath Hari
मोहनी गोयल के पार्षद मनोनीत होने पर प्रिया सखी संगठन की सदस्याओं ने किया स्वागत

फोटो डीग मोहनी गोयल का स्वागत करती प्रिय सखी संगठन की सदस्य
डीग -5 जुलाई डीग यहां प्रिय सखी संगठन एवं खंडेलवाल महिला संगठन भरतपुर द्वारा मोहनी गोयल एडवोकेट का सरकार द्धारा डीग नगरपालिका में पार्षद मनोनीत करने ओर पालिका का अधिवक्ता नियुक्त किए जाने पर भव्य स्वागत किया गया।
प्रिय सखी संगठन की संयोजिका मोनिका जैन के नेतृत्व में बृजेश ठाकुर शशि प्रभा शशि गोयल ज्योति बंसल लक्ष्मी खंडेलवाल आदि महिलाओं ने श्रीमती गोयल का साफा एवं माला दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया भरतपुर से पधारी खंडेलवाल महिला संगठन की श्रीमती सोनू खंडेलवाल ने भी उन्हें माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर बधाई दी ।कार्यक्रम में अनिल बंसल अनिल जैन हरपाल सोलंकी जय प्रकाश शर्मा पंकज भूषण गोयल धर्मेंद्र लोधा एडवोकेट आदि लोग उपस्थित थे।