Last Updated on October 2, 2020 by Shiv Nath Hari
Mahatma Gandhi Jayanti 2020 LIVE Updates: गांधी जयंती पर पालिका प्रशासन और लूपिन ने चलाया डीग में सफाई अभियान

डीग -2 अक्टूबर डीग यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवम लूपिन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका प्रशासन और लूपिन के संयुक्त तत्वाधान में डीग कस्बे में सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी हेमंत कुमार एवम नायब तहसीलदार सीमा बघेल, डॉ नन्दलाल मीणा व ई आे मनीष कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से कराया गया। कार्यक्रम में 84 कोष परिक्रमार्थियों एवम सफाईकर्मियों को 250 मास्क वितरित किये गए, जिसमे 100 मास्क लुपिन द्वारा एवम 150 मास्क भामाशाह हेमंत कुमार ममोडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए।
चार कोरोना वॉरियर्स सफाईकर्मियों को नायब तहसीलदार सीमा बघेल एवम ईओ मनीष शर्मा द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मनित किया गया।
डीग कस्बे में सफाई अभियान के अंतर्गत गोवर्धन गेट से प्रारंभ कर धोबी मोड़, पुराना बस स्टैंड, सिंह पोल गेट, कच्चा तालाब, मेला ग्राउंड, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर सफाई कराई गई।
इस कार्यक्रम में प्लास्टिक मुक्त अभियान भी चला कर कस्बे वासियों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर सुरेशचंद्र गुप्ता, अंशुल गुप्ता, योगेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।।।