Last Updated on July 3, 2020 by Shiv Nath Hari
महाराजा सूरजमल विकास मंच ने युवराज अनिरूद्ध भरतपुर का जन्मदिन मनाया

(हलेना) महाराजा सूरजमल विकास मंच की ओर से गाव सरसेना में मंच के अध्यक्ष राजवीर सरसैना के नेतृत्व में वीर शिरोमणि महाराजा सूरजमल जी की 15 वी पीढी युवराज अनिरुद्ध सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। साथ ही गौमाता को चारा खिलाया।
महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष कुसुम हरेन्द्र सरसैना की ओर से मिठाई बांटकर युवराज अनिरुद्ध भरतपुर का जन्मदिवस मनाया।साथ ही मरीजों को फल वितरित किए एवं उनके ऐश्वर्य,वैभव,कीर्ति,यश,उन्नति,प्रगति,उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की ईश्वर से कामना की गई।
इस अवसर पर हाकिम गुर्जर,बृजेश मीना,दलवीर सिंह,देवेंद्र फौजी,केशव,तिरलोकी नाथ शर्मा,वीर सिंह अमर सिंह,वीरेंद्र सरसेना,संजू,दिगंबर,रवि मोलोनी,चेतन फ़ौजदार आदि मौजूद थे।