Last Updated on October 21, 2020 by Shiv Nath Hari

भरतपुर, 21 अक्टूबर। खंडेलवाल सखी द्वारा काली माता मंदिर, काली की बगीची गौशाला में महाआरती का आयोजन किया गया।
सखी संयोजिका श्रीमति सरोज लोहिया ने बताया कि 251 दीपकों से जो एक सखियों ने थाली में सजा कर लाई थी उनसे माता रानी की आरती की गई। उसके उपरांत 31 गरीब कन्याओं का पूजन किया गया तथा उन्हें सभी सखियों ने गिफ्ट बिस्कुट, नमकीन, रूमाल, ड्राइंग कलर, टिफिन बाॅक्स आदि दिये गये तथा सभी कन्याओं को नाश्ता व प्रसाद वितरण किया गया।
खंडेलवाल सखी ने पूर्णतया सरकार की गाइड लाइन का पालन करते हुए मातारानी से कोरोना मुक्त भरतपुर व राष्ट्र के लिये शांति की प्रार्थना की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुधा, सुभाष खंडेलवाल, वन्दना दीपक, ममता, हरिशंकर, समता, संजय, प्रियंका, राधा, दिनेश पीतलिया, मंजू खंडेलवाल, राधा, सुरेश मेठी, संगीता, राकेश ठेकेदार, अनिल लोहिया, पुष्पा खंडेलवाल आदि सदस्य उपस्थित रहीं।