Last Updated on September 30, 2020 by Shiv Nath Hari
घर बैठे KBC 12 खेलकर बने लखपति, इस तरह करें मोबाइल ऐप का इस्तेमाल..
Table of Contents
KBC 12,Published By: Swati Brijwasi, Last updated: 30 Sep 2020 10:05 AM IST

KBC 12 जैसा कि आप सभी जानते हैं एक दशक से भी ज्यादा के समय से प्रचलित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 28 सितंबर से टीवी पर पुनः प्रसारित किए जाने लगा है। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो एक लंबे समय से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है।
ऐसे में जहां एक तरफ हॉट सीट पर बैठ कर चुकी बिग बॉस के साथ बैठकर पैसे कमा सकते हैं। वहीं घर बैठे फैंस को भी पैसे कमाने का पूरा मौका दिया जा रहा है। कौन बनेगा करोड़पति घर बैठे दर्शकों को भी ‘KBC Play Along’ के माध्यम से पैसा जीतने का मौका दे रहा है।
आपको बता दें कि केबीसी प्ले अलांग में इस बार हर दिन 10 विजेताओं को रोजाना 1 लाख रुपए जीतने का मौका देगा। पहला एपिसोड 28 सितंबर रात 9:00 बजे प्रसारित होने जा रहा है। यह एक ऐसा शुभ है जो कि सोमवार से शुक्रवार आपके घरों में दस्तक देता है।
KBC 12 Play Along
यदि आप KBC 12 Play Along खेलना चाहते है तो सबसे पहले आपको Google Play या App Store से SonyLIV एपलीकेशन डाउनलोड करें। आपको Play Along में भाग लेने के लिए सब्सक्राइब करना होगा।
होमपेज पर Play Along का विकल्प नज़र आएगा। ऐप में रजिस्टर कर अपने प्रोफाइल को अपडेट करना होगा।
हिंदी और अंग्रेजी में से अपनी भाषा चुननी होगी।
इसमें भाग लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
इतना करने के बाद टीवी पर पूछे जाने वाले सवाल आपकी मोबाइल स्क्रीन पर भी दिखाई देंगें।
सवालों के जवाब सिलेक्ट करना होगा।
प्रत्येक सही उत्तर पर आपको प्वाइंट्स मिलेंगे।