Last Updated on July 16, 2020 by Shiv Nath Hari
जयशंकर टाइगर जूडो कराटे क्लब किला व राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा किया प्रतिभा का सम्मान

जयशंकर टाइगर जूडो कराटे क्लब किला नेहरू पार्क भरतपुर एवम राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा तिलक नगर निवासी मेधावी छात्र अभय कुमार शर्मा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12 वी आर्ट्स परीक्षा में 98.6% अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया ।
क्लब सचिव प्रतिभा शर्मा ने बताया कि क्लब युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है तथा नेहरू पार्क टाउन हाल के पीछे किला भरतपुर में नियमित रूप से युवाओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है
राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र मोहन शर्मा व शहर अध्यक्ष पीयूष जयशंकर टाइगर ने अभयकुमार शर्मा को बधाई देते हुए आई.ए.एस.परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
इस अवसर पर प्रशिक्षक रितिक ओझा , परशुराम सेना के उपाध्यक्ष लवीश चतुर्वेदी , जिला महामंत्री अनीश तिवारी , सौरभ पंडित धौर मुई ,
मनीष शर्मा , ताइक्वांडो खिलाड़ी सभ्यता शर्मा ,अंजलि शर्मा आदि उपस्थित थे ।