Last Updated on May 14, 2020 by Shiv Nath Hari
जगदलपुर : एनसीसी के कोविड वारियर्स ने तहसील कार्यालय जगदलपुर में किया जागरूकता अभियान

जगदलपुर (14 मई 2020) छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी परचनपाल की 10 कैंडेट, 2 एएनओ ले. हेमपुष्पलता ध्रुव एवं ले. हिरा साहू और 9 छत्तीसगढ़ स्व कम्पनी एनसीसी जगदलपुर के 06 कैडेट व 10 छत्तीसगढ़ स्व कम्पनी जगदलपुर के एएनओ ले. डी. पी. सिंह द्वारा 13 मई 2020 को तहसील कार्यालय जगदलपुर में कोविड वारियर्स के रूप में कोरोना वायरस के बचाव संबंधित विषयों पर लोगों को सामाजिक दूरी बनाये रहने की अपील की गई है।
एनएसीसी कैडेटो की जन जागरूकता कार्यक्रम को तहसील कार्यालय के अधिकारियों ने प्रषंसा की है। इस अवसर पर 01 छत्तीसगढ़ गर्ल्स बटालियन एनसीसी के सुबेदार मेजर संतोष कुमार सीनियर जेसीओ एवं एनसीओ उपस्थित थे।