Last Updated on December 28, 2020 by Shiv Nath Hari
Gurjar aandolan update: राज्य व सर्वसमाज हित में रेलवे ट्रैक खाली करने की कर्नल बैंसला से की पंच पटैलों ने अपील

Gurjar aandolan update: भरतपुर, 4 नवम्बर। जिले में गत चार दिवस से चल रहे गुर्जर आरक्षण आंदोलन में बुधवार को गुर्जर समाज के पंच-पटेलों ने जिला कलक्टर नथमल डिडेल एवं पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार नर्जरी से मिलकर सरकार द्वारा समाज की 14 सूत्रीय मांगपत्र पर सकारात्मक रूख अपनाने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुये आभार व्यक्त किया एवं गुर्जर सरदारी के सर्वमान्य मुख्यिा कर्नल किरोडी सिंह बैंसला से राज्यहित एवं नवयुवकों के भविष्य को देखते हुये आंदोलन को समाप्त कर रेलवे टैªक खाली करने की अपील की है।
बुधवार को सांय बयाना कैम्प के दौरान गुर्जर समाज के कुछ प्रबुद्व लोगों ने कैम्प कार्यालय में जिला कलक्टर नथमल डिडेल एवं पुलिस महानिरीक्षक संजीव कुमार नर्जरी से मिलकर सरकार द्वारा समाज की 14 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक सहमति बनने के बाद भी गुर्जर समाज द्वारा रेलवे ट्रैक को बाधित करने से राज्य के नवयुवक जो कि 6, 7 एवं 8 नवम्बर को होने वाले राजस्थान पुलिस लिखित परीक्षा एवं अन्य विश्वविद्यालय संबंधी परीक्षाऐं रेल एवं रोडवेज मार्ग बन्द होने के कारण बाधित हो रही है जिससे सर्वसमाज के नवयुवकों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है एवं कोराना काल में स्कूल काॅलेज बंद होने के कारण जो आॅनलाईन कक्षाऐं इन्टरनेट सेवाऐं बंद होने के कारण बाधित हो रही हैं जिससे संभाग के बच्चों को पढाई का नुकसान उठाना पड रहा है और अभिभावक चिन्तित एवं परेशान हैं।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रेल एवं रोडवेज मार्ग बाधित होने के कारण त्यौहारी सीजन में व्यापारी वर्ग एवं आमजन को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना उठाना पड रहा है जहाॅ एक ओर कोरोना के कारण व्यापार को काफी नुकसान पहुॅचा था अब ऐसी स्थिति में समाज के 200-300 लोगों द्वारा रेल ट्रैक को बाधित करने के कारण भी आमजन को मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। इसी के साथ इस तरह के आंदोलनों से कोरोना जैसी महामारी की और अधिक फैलने का अंदेशा मंडराता रहता है क्योंकि आंदोलन में नवयुवकों के अलावा समाज के बुर्जुग हिस्सा ले रहे हैं। गुर्जर समाज के पंच पटेलों ने कहा कि हमारे समाज के सर्वमान्य मुखिया कर्नल किरोडी सिंह बैंसला से वे अपील करते हैं कि वे सर्वसमाज की भावनाओं ,उनके हितों के अलावा राज्य सरकार द्वारा गुर्जर समाज के पक्ष में सकारात्मक रूख को ध्यान में रखते हुये रेलवे ट्रेक एवं रोडवेज मार्ग को सुचारू बनाने में अपनी सकारात्मक सोच का परिचय दें।