Last Updated on September 27, 2020 by Shiv Nath Hari

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह का निधन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जसवंत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि वरिष्ट बीजेपी नेता जसवंत सिंह के निधन से दुख और पीड़ा में हूं। उन्होंने लिखा कि उन्होंने देश की सच्चे मन से सेवा की। रक्षामंत्री के तौर पर देश के लिए अपना योगदान किया।