Last Updated on June 2, 2020 by Shiv Nath Hari
राष्ट्रीय परशुराम सेना ग्राम पिचूना इकाई की कार्यकारिणी का किया गठन
H.s pathak Bharatpur,Last updated, 2 June 2020

राष्ट्रीय परशुराम सेना राजस्थान द्वारा ग्राम पिचूना इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा की गई । कार्यकारिणी का गठन जिलाध्यक्ष वैभव उपमन की अनुशंसा पर ग्राम पिचूना इकाई के अध्यक्ष सौरभ पंचोली द्वारा अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की तथा सभी पदाधिकारियों को पद अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए ।
अपनी कार्यकारिणी में अध्यक्ष सौरभ पंचोली ने राहुल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , दुष्यंत पंचोली को महामंत्री ,निशांत शर्मा को महासचिव , युगलकिशोर भोला को उपाध्यक्ष , सुमित शर्मा को सचिव , राहुल पंचोली को महासचिव, हनी शर्मा को संगठन मंत्री , शिवकुमार को संगठन सचिव , तथा पुष्पेन्द्र शर्मा को कोषाध्यक्ष सहित 10 सदस्यों को मनोनीत किया है ।
सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुनील पीढी , अनुराधा शर्मा , अनीता शर्मा, मनीष कलसाडा , नरेंद्र शर्मा , मनीष विधौलिया , आदि समस्त कार्यकारिणी ने हर्ष व्यक्त किया है ।