Last Updated on May 19, 2020 by Shiv Nath Hari
श्रमिको के लिए कांग्रेस ने बार्डर पर लगायी बसों को उत्तरप्रदेश सरकार ने नही दी अनुमति,UP कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष
@AjayLalluINC हिरासत में

भरतपुर, (19 मई)। भरतपुर जिले के आगरा बीकानेर हाईवे स्थित ऊंचा नगला बॉर्डर पर कांग्रेस पार्टी ने ऊँचा नगला बॉर्डर पर हाइवे पर पैदल जा रहे श्रमिकों को घर भेजने के लिए लगभग 500 बसों का इंतजाम किया लेकिन उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा बसों को जाने की अनुमति नहीं दी गई अनुमति न मिलने के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी सहित अनेकों कांग्रेसी बॉर्डर पर ही धरने पर बैठ गए लेकिन उत्तर प्रदेश प्रशासन के स्थानीय अधिकारियों द्वारा तीनो नेताओ को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया बाद में जिन्हें फतेहपुर सीकरी थाने ले जाया गया ।
राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान ने उत्तर प्रदेश प्रशासन को बतलाया की यह बसें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आहवान पर बॉर्डर पर लगाई गई है पूर्व में उत्तर प्रदेश प्रशासन ने लगभग 500 वर्षों की अनुमति देने की बात कही थी इसीलिए यह बसें लाखों मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए भरतपुर जिले से ऊंचा नगला (राजस्थान) में तैयार खड़ी है। हर बस में सैनिटाइजर मास्क एवं आवश्यक उपकरण रख दिए गए हैं

इस मौके पर राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने सरकार के इस रवैये को हास्यस्पद बतलाते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश भाजपा सरकार अपने राजनीतिक प्रतिशोध के नाम पर प्रवासी गरीब मजदूरों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है।
इस महामारी के समय मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वादाखिलाफी की गयी पहले पत्र लिखकर अनुमति देने की बात कही फिर जब हम बसों को लेकर बॉर्डर पर पहुँचे तो वँहा के स्थानीय प्रशासन ने सरकार से कोई भी अनुमति न मिलने की बात कहकर बसों को जाने से रोक दिया। राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस कृत्य को श्रमिकों एवं आमजन के हित में ना मानते हुए नसीहत दी की प्रदेश की सरकार को इस संकट के समय उत्तरप्रदेश सरकार को राजनीतिक प्रतिशोध की भावना को भुलाकर मजदूरों की दयनीय स्थिति पर ध्यान देना चाहिए और बसों को जाने की अनुमति देनी चाहिए ।
बॉर्डर पर बसों की व्यवस्थाओं के लिए मौके पर नेताओं का जमावड़ा रहा
राज्य सरकार के मंत्री डॉ सुभाष गर्ग राज्यमंत्री भजनलाल जाटव,विधायक जोगिंदर अवाना,जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा, शहर अध्यक्ष संजय शुक्ला, सेवर ब्लाक अध्यक्ष सतीश सोगरवाल, लोकदल जिलाध्यक्ष सन्तोष फौजदार , पार्षद दाऊदयाल शर्मा,ओमवीर सिंह,लोकेश लोहागढ़, शेरसिंह धनागढ़, मुकेश सूपा आदि सभी कांग्रेस जन बॉर्डर पर मौजूद बसों की प्रस्ताव को देखा बॉर्डर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश गोयल उपखंड अधिकारी संजय गोयल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा वृत्त अधिकारी हवा सिंह जिला परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा सहित प्रशासन के आला अफसर मौजूद रहे।