Last Updated on June 22, 2020 by Shiv Nath Hari
जिला प्रभारी मंत्री ने कोरोना जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,गांव-गांव कैम्प लगाकर करेंगे जागरूक
Table of Contents

भरतपुर, 22 जून। जिले में 21 से 30 जून तक चलने वाले कोरोना विशेष जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार कराए गए जागरूकता रथों एवं नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना द्वारा तैयार कराये गये जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के प्रति आमजन को सजग एवं सतर्क करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया है।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि छूट के बाद शुरू हुई व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा नहीं रहे और लोग कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतें, इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इस 10 दिवसीय विशेष अभियान में गांव-गांव, वार्डों एवं मोहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक खण्ड में संचालित मोबाइल मेडिकल वाहनों को कोरोना वायरस की बचाव, सावधानी एवं उपाय संबंधी सामग्री से सजाकर जागरूकता रथों के रूप में परिवर्तित किया गया है। ये वाहन प्रतिदिन गांव-गांव जाकर मेडिकल कैम्प लगाते हैं जो अब कैम्प के साथ साथ लोगों को जागरूक भी करेंगे जिससे ग्रामीणों को दोहरा लाभ मिलेगा। इससे ग्राम स्तर तक प्रसाविका, आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहोग से बैनर, पम्पलेट सहित अन्य प्रचार सामग्री घर-घर तक पहुचाई जाएगी।
इस अवसर पर नदबई विधायक जोगेन्दर सिंह अवाना सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी फोल्डर का किया विमोचन
जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने आयुर्वेद विभाग द्वारा कोविड-19 के परिपे्रक्ष में विशेष जागरूकता अभियान एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर जारी फोल्डर का विमोचन नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना, जिला कलक्टर नथमल डिडेल, उपनिदेशक आयुर्वेद डाॅ. निरंजन सिंह, सहायक निदेशक डाॅ. संजीव शर्मा एवं टीम प्रभारी डाॅ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित के संयुक्त तत्वावधान में किया।