Last Updated on September 30, 2020 by Shiv Nath Hari

राष्ट्रीय परशुराम सेना ने उपरोक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा जिसमें टी.एस.पी क्षेत्र में रीट लेवल प्रथम 2018 में अनारक्षित सीटों के लिए कट ऑफ 60 प्रतिशत रखी गई थी और इस कट ऑफ के नियम अनुसार अभ्यार्थी नहीं मिलने के कारण 1167 सीटें रिक्त रही थी।
राष्ट्रीय परशुराम सेना ने मांग की कि 60% कट ऑफ को कम करके उक्त सीटें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से ही भरी जाएं।यदि किसी प्रकार के प्रदर्शन के दबाव में आकर सरकार किसी वर्ग विशेष के अभ्यर्थियों से इन सीटों को भरती है, तो क्षेत्र के सामान्य वर्ग अभ्यर्थियों के साथ घोर अन्याय होगा। हम अपेक्षा करते हैं कि बिना किसी दबाव के लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए न्यायपूर्ण निर्णय लेंगे
प्रतिनिधि मंडल में श्यामसुंदर कटारा प्रदेश महामंत्री, रविंद्र मोहन शर्मा प्रदेश प्रवक्ता,पीयूष जयशंकर टाईगर शहर अध्यक्ष, नंदकिशोर एक्स नेवी, सौरभ धौरमुई, हिंदू आकाश, रविंद्र घाटरी, देवेंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।