Last Updated on April 22, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News Today: कोविड 19 कोष में भामाशाह ने 51 हजार रु.का चैक सौंपा

डीग -(22 अप्रैल) डीग उपखंड डीग के कस्बा जनूथर में ज्ञान ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थापक भामाशाह डालचंद पाराशर ने 51 हजार रु.की सहायता राशि का चैक वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने को लेकर राज्य के कोविड 19 राहत कोष में मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार कैलाश चंद मीणा को सौंपा है।
स्कूल व्यवस्थापक की इस मदद राशि की पहल की कस्बावासियों के साथ क्षेत्र के लोगों ने जमकर सराहना की है
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बनबारी पाराशर एकाउटेंट राजवीर सिंह धर्मवीर पाराशर प्रदीप सऊया हब्बी दीवान मौंजूद थे।