Last Updated on October 19, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg news: गरीब परिवार की बेटी के इलाज के लिए लूपिन ने दी आर्थिक सहायता

डीग -19 अक्टूबर लूपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में डीग शहर के गरीब परिवार के देवकीनंदन को उसकी बेटी के इलाज के लिए लूपिन संस्था द्वारा 7 हजार रुपये का चेक उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
गरीब देवकीनन्दन की बेटी को पैरालाइसिस ओर दिमागी दौरे की बीमारी है उसका इलाज जयपुर में चल रहा है। देवकीनन्दन को लूपिन के अलाबा जनसहयोग से 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की गई।