Last Updated on October 19, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News in Hindi: अज्ञात कारणों से गोदाम में रखे बारदाने और दूसरी जगह कड़ब में लगी आग

Deeg News in Hindi:19 अक्टूबर – डीग यहां सोमवार को नगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी के बी ब्लॉक में एक व्यापारी के चने की गोदाम में अचानक आग लगने से मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गयी।और लोग आग बुझाने में जुट गए।आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।
मंडी समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार के सुबह करीब 10 बजे की बात है कि मंडी के बी ब्लॉक में स्थित फर्म सूरज एंड घनश्याम के गोदाम में रखे खाली बारदाने में अचानक आग लग गई जिससे सुतली, बोरियो ने आग पकड़ ली पहले मंडी परिसर में लगे समरसेबल की सहायता से पानी डालकर आपको बुझाने की कोशिश की गई इसके बाद आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।
इसी तरह गांव नाहरौली देशवाल में विजय राम मीणा के नोहरें में रखी कड़ब में अचानक आग लगने से करीब 5 बीघा खेत की कड़व जलकर राख हो गई आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया।