Last Updated on September 20, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News in Hindi: भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीग कस्बा और ग्रामीण अंचल में चलाया सफाई अभियान

Deeg News in Hindi: डीग – 20 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70 वें जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए भाजपा शहर ओर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओ ने कस्बा ओर ग्रामीण क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छ रहने और स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में कस्बे में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 महामारी के मद्देनजर सोसियल डिस्टनसिंग व मास्क का उपयोग करते हुए कस्बे के लक्ष्मण मन्दिर , मुुख्य बाजार परिसर में सफाई की व अपने आसपास सफाई रखने के लिए लोगों को जागरूक किया और प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग की कस्बेवासियों से अपील की ।
जबकि भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा के निर्देशन में गाव अऊ में हेमेंद्र शर्मा , गाब वदनगढ में राजेंद्र तथा नंगला चाहर में नरेश के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाकर गांव मैं नालियों और आप रास्तो की सफाई की
।इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष दाऊदयाल नसवरिया, महामंत्री हरपाल सिंह सोलंकी, ओम प्रकाश कौशिक, ,जिला प्रतिनिधि गौरव सोनी ,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रेम किरार, राजू शर्मा, दीना कपूर,पवन खंडेलवाल, बॉबी शर्मा, आदि कार्यकर्ता भी योगदान दिया ।