Last Updated on March 27, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News: कोरोना वायरस और बेमौसम बरसात किसानों के लिए बनी मुसीबत|

Deeg News: देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन के चलते समूचे डीग उपखण्ड में भी सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं प्रकति के पल पल बदलते मिजाज को देखकर किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है । आये दिन आसमान में बादल छाने और तेज हवाओं के साथ बेमौसम बरसात से किसानों की जान सासत में है ।
किसानों की मुश्किल ये है कि लॉक डाउन के चलते किसानों को मजदूर मिलने का संकट पैदा हो गया है जिसकी वजह से उनकी खेतों में खड़ी फसल को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है । पिछले दो – तीन दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है जिसके चलते फसलों को काफी नुकसान हो रहा है । इसी तरह गुरुवार की देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ने से रात में हल्की बारिश हुई है जिससे किसान आहत हैं । लॉक डाउन की वजह से मजदूर नहीं मिलने से किसान स्वयं ही आनन – फानन में अपनी वर्षभर की फसल को जैसे तैसे काट कर घर में लाने की जुगत में जुटे हुए हैं ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट