Last Updated on April 6, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News: दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष 2 महिलाएं सहित 15 लोग हुए घायल।

डीग ( 6 अप्रैल) कस्बे के सेठी मोहल्ला में रविवार की रात्रि करीब 9बजे दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे ओर पत्थर चले जिसमें दोनों पक्षों के 2 महिलाएं सहित 15 लोग घायल हो गए । झगड़े की सूचना पर टाउन चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव मय जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को डीग के मोहन स्वरूप मोनी रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया |
चौकी प्रभारी अजय यादव ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते फिलहाल किसी मामूलीबात को लेकर झगड़ा हुआ है जिसमें दोनों पक्ष के दो महिलाओं सहित 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर किया गया है बाकी लोगों का डीग अस्पताल में उपचार जारी है | अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है |
एक पक्ष के सुरेश कुमार यादव ने बताया कि वह दीपक जला रहा था उसी बीच 2 लोगो में झगडा हो गया । में झगड़े में बीच-बचाव कर रहा था इस दौरान मेरे ऊपर उन्होंने पत्थरों से हमला कर दिया | वहीं दूसरे पक्ष के विजेंद्र यादव ने बताया कि मैं खेत से चारा लेकर आया तो सुरेश पक्ष के लोगों ने मेरे ऊपर फंरसा लाठी से हमला कर दिया |
फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया है अभी किसी भी पक्ष ने डीग थाने में किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं कराया है | चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव ने बताया कि झगड़े के कारण का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है ।|
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट