Last Updated on April 29, 2020 by Shiv Nath Hari
डीग में किसानों से क्रय विक्रय द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू
Table of Contents

डीग -(28 अप्रैल) डीग में क्रय विक्रय सहकारी समिति डीग द्धारा समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू कर दी गई है।
संस्था के मुख्य व्यवस्थापक शचींद्र चतुर्वेदी ने बताया है कि संस्था के पास बारदाने का पर्याप्त स्टाक मौजूद हैं। गेहूं बेचने बाले कृषक को ईमित्र या क्रय विक्रय समिति पर गिरदावरी लोड करवा कर पंजीकरण करवाना है। किसान तुलाई की मात्रा और दिनांक आवंटन के लिए क्रय विक्रय पर संपर्क करें ।गेहूं का समर्थन मूल्य 1725 रुपए प्रति कुंटल है ।गत दो दिवस में 122 कुंटल 50 किलो गेहूं की खरीद संस्था द्वारा की जा चुकी है।
Deeg News Hindi: सफाई कर्मियों का किया माल्यार्पण कर स्वागत

डीग (-28 अप्रैल) डीग यहां कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान अपनी सेवाओं को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए कोरोना योद्धा सफाई कर्मीयो का कस्बे के दिल्ली दरवाजा निवासी सुजान सिंह हरभान गुर्जर कमल सिंह,पदम सिंह यशवंत सिंह ईश्वर घनश्याम आदि लोगो द्धारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
डीग पेंशनर समाज के सदस्यो ने मुख्यमंत्री कोरोना सहायता कोष में दी 11 हजार रूपए की सहायता राशि।
डीग -(28 अप्रैल) राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा डीग के सदस्यो ने संगठन के मंत्री तुलाराम यादव के नेतृत्व में 11 हजार रूपए की सहायता राशि कोरोना मुख्यमंत्री सहायता कोष में ड्राफ्ट नंबर 341216 के माध्यम से भेजी है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट