Last Updated on March 25, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News: कोरोना वायरस से उबरने को लेकर लोगों ने मदद के लिए बढाये हाथ|
एक ओर जहाँ देश वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की विकट हालातों से जूझ रहा है वही लोगों ने संकट की इस विकट घडी में सरकार ओर लोगो की मदद के लिए हाथ बढाना आरंभ कर दिया है। इसी कडी में डीग उपखंड के कस्बा जनूथर के सरपंच प्रतिनिधि करतार सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री सहायता कोष में 11हजार रु. का चैक अदा कर साबित कर दिया कि देश के इन विकट हालातों में अवाम का हर नागरिक सरकार की मदद में साथ खडा है।

कस्बा में उनकी हनुमान चौधरी ने बुधवार को ये चैक पीएम सहायता कोष के नाम नायब तहसीलदार कैलाशचंद मीणा को सौंपा। लूपिन संस्था द्वारा भी दिहाड़ी मजदूर गरीब परिवारों को सहायता किट वितरित की का रही है जिसमें 10 किलो आटा,2 किलो दाल,एक एक किलो चीनी ओर चावल ,500 ग्राम तेल ओर 100 ग्राम चाय की पत्ती दी जारही है।
भाजपा नेता गौरव सोनी ने कोरॉनो के चलते ड्यूटी दे रहे सभी कार्मिकों को उन्हें फोन करने पर 20 मिनिट चाय ओर बिस्किट पहुंचाने की पेशकश एस डी एम डीग को पत्र भेज कर की है। पालिका के अधिशाषी अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया है कि जन सहयोग से प्रति दिन करीब 100 गरीब लोगो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है जिस रोज नए लोग जुड़ कर अपना योगदान दे रहे हैं।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट