Last Updated on March 6, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg news: एडीएम्, एसडीएम् ओर तहसीलदार ने गावो का दौरा कर ओलावृष्टि ओर बारिश फसल को हुए नुकसान का लिया जायजा

डीग 6 मार्च : डीग के आस पास के क्षैत्र मैं गुरुवार ओर शुक्रवार कोअचानक तेज गर्जना के साथ ओलावृष्टि और बरसात के कारण रवि की फसल सरसों गेहूं चना को भारी नुकसान पहुंचा है। इस आपदा सेखेतो में खड़ी फसल तबाह हो जाने से किसानों की कमर टूट गई है i ओर उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है ।
जिसको लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्ट नरेश कुमार मालवा उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने शुक्रवार को उपखंड के ओला वृष्टि प्रभावित गांवों का दौरा किया ।
।जिसमें उन्होंने सिनसिनी माढेरा मधुबना बदनगढ़ , कोरेर सहित अन्य गांवों का दौरा किया तथा इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ खेतो मे जाकर ओलावृष्टि से फसल में हुए नुकसान को देखा ।
उपखंड अधिकारी सुमन देवी ने तहसीलदार सोहन सिंह नरूका को गिरदावर पटवारीयो फसल को हुए नुकसान की सर्वे रिपोर्ट तैयार कराने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान ग्राम पंचायत सिनसिनी के सरपंच राजा राम ओर अन्य किसान प्रतिनिधि उनके साथ थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट