Last Updated on May 4, 2020 by Shiv Nath Hari
Deeg News: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से युवक ने 4900 रूपए निकाले
डीग (4 मई) डीग में एटीएम से पैसे निकालने के लिए व्यक्ति से एक युवक द्वारा उसका एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 4 हजार 900रूपए निकालने का एक मामला प्रकाश में आया है|
बताया जाता है गांव बरौली चौथ निवासी सतीश कुमार डीग के मुख्य बाजार में स्थित एक एटीएम से पैसे निकालने गया तो वहां पहले से मौजूद एक युवक ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदल दिया जब सतीश के पैसे नहीं निकले तो वह दूसरे एटीएम में गया। वहां जाकर उसे पता लगा यह तो उसका एटीएम कार्ड ही नहीं है । इसके बाद उसने बैंक जाकर अपने एटीएम कार्ड को बंद कराया पर तब तक उसके खाते से ₹4900 निकाले जा चुके थे। सतीश कुमार द्वारा इस संबंध में डीग थाने में प्राथमिकी प्रस्तुत की गई है।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट