Last Updated on June 17, 2020 by Shiv Nath Hari
प्रिय सखी संगठन ने तीन बेटियों की शादी में पहुंचाया कन्यादान का सामान

फोटो डीग में प्रियसखी संगठन की सदस्य जरूरतमंद परिवार की बेटी को कन्यादान मैं सामग्री देते हुए
डीग -(17 जून) प्रिय सखी संगठन के कार्यकर्ताओं ने संयोजिका मोनिका जैन के नेतृत्व में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से संपर्क कर कन्यादान का सामान इकट्ठा कर जरूरमंद परिवार की तीन बेटियों की शादी की शादी में मदद की ।
प्रिय सखी संगठन सदस्य मोहिनी गोयल अंजलि गांधी ज्योति बंसल शशि देवी ममता वर्मा बृजेश ठाकुर मीनाक्षी शर्मा आदि ने फोन से तथा लोगों से मिलकर कन्यादान की सामग्री एकत्रित कर कस्बे के जमूडा मोहल्ला में जरूरतमंद परिवार की तीन बेटियों की शादी में पहुंचाई।
संगठन के सदस्यो द्धारा प्रत्येक बेटी को कन्यादान स्वरूप 11 साड़ियां,4 जोड़े,21 बर्तन, टॉवल, बेडशीट ,कंबल ,श्रंगार का सामान, स्टील की टंकी, 7 गिफ्ट पैक, मिल्टन ,पंखे ,चांदी की पायजेब व बिछिया, सोने की बाली ,सब्जी ,राशन सामग्री, और 11 सो रुपए, दिए गए,
इस पुनीत कार्य में नगर बजरंग दल के सदस्यो के साथ डीग के राकेश सेठी , राकेश आराधना, जितेंद्र टक्सालिया, दाऊ दयाल गंधी , अनिल जैन , अनिल खंडेलवाल, प्रमोद बकील ,वीरेंद्र जैन , जयप्रकाश शर्मा, सिटी इंचार्ज अजय यादव , विजय खंडेलवाल ,रेखा अग्रवाल , मोना अग्रवाल, आशा सेठी ने अपना योगदान दिया। संगठन अब दो बेटियों की शादी के लिए आगे तैयारी कर रहा है।