Last Updated on October 2, 2020 by Shiv Nath Hari
कोरोना वायरस जनआंदोलन: जिला कलक्टर के निर्देशन में प्रशासन ने चलाया मास्क वितरण एवं समझाईश अभियान

भरतपुर, 2 अक्टूबर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये राज्य स्तर पर जनआंदोलन की शुरूआत के पहले दिन जिला कलक्टर नथमल डिडेल प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वयं सडक पर उतरे और भरतपुर शहर के मुख्य बाजार में जाकर बिना मास्क घूम रहे आमजन तथा दुकानदारों को समझाया कि कोरोना से बचना है तो मास्क लगाये रखने में ही समझदारी है। जिला कलक्टर ने लोगों को न सिर्फ मास्क वितरित किये बल्कि स्वयं अपने हाथों से पहनाकर उनसे मास्क का हमेशा उपयोग करने की अपील भी की।
जिला कलक्टर एवं भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा बिजलीघर चैराहे पर व्यापार महासंघ द्वारा तैयार कराये गये ’’ मास्क नहीं तो सामान नही’’ के स्टीकर का विमोचन किया गया। इसके बाद वे मथुरा गेट होते हुये चैबुर्जा बाजार तक प्रशासनिक अधिकारियों तथा जिला व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों के साथ पैदल ही बाजार में होते हुये समझाईश करने निकले ।
इस दौरान जो भी खरीददार , दुकानदार , राहगीर बिना मास्क के मिले उनको स्वयं जिला कलक्टर ने मास्क पहनाकर उनको स्वयं की व अपने परिजनों की सुरक्षा के लिये समझाईश की साथ ही जिन दुकानों पर ’’नो मास्क नो एंट्री’’ की सूचना नहीं लगी थी उन्हें स्टीकर भी वितरित किये।
व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि महासंघ से सहयोग से अबतक 50 हजार मास्क वितरित किये जा चुके हैं तथा 50 हजार मास्क और तैयार करवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री की पहल पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये चलाये जा रहे जनआंदोलन में व्यापारी अपना भरसक सहयोग प्रदान करेंगे और न सिर्फ आने वाले एक माह तक अपितु कोरोना महामारी के खत्म होने तक व्यापार महासंघ इस स्वास्थ्य आपदा से निपटने में जिला प्रशासन का सहयोग करता रहेगा।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर डाॅ. राजेश गोयल , व्यापार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष मोहन लाल मित्तल , महामंत्री नरेन्द्र गोयल, शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल सहित अनेक व्यापार महासंघ के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।