Last Updated on August 16, 2020 by Shiv Nath Hari
स्वच्छता अभियान देश की शान – सुनील राना
स्वच्छता अभियान देश की शान – सुनील राना

नेहरू युवा केंद्र भरतपुर के तत्वावधान मे जिला युवा समन्वयक सुनील राना एवं लेखाकर जगदीश
डागुर के निर्देशन मे स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल समिति गोपालगढ़ के पदाधिकारी , सदस्य एवं ब्लॉक
सेवर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दीपक सिंह , कौशलेन्द्र सिंह , अंकित मंगल , मीनू गौतम ने 74 वे
स्वत्न्त्रता दिवस के उपलक्ष्य मे गंदगी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्थानो पर सफाई अभियान
चलाया |
वार्ड न. 26 न्यू आदर्श कॉलोनी के रास्ते कच्चे होने की बजह से बारिश मे लोगो को आने जाने मे
परेशनी को देखते हुये रास्ते पर एकत्रित मिट्टी को हटाकर पानी के निकास की व्यवस्ता की | नालियो की
सफाई करने के साथ – साथ लोगो से निवेदन भी किया की कचरा नालियो मे नहीं डाले जिससे नलिया बंद
हो जाती है ओर बारिश से जलभराव का संकट बना रहता है | स्वयं को ही परेशनी होती है | ओर कई
प्रकार की बीमारियो उत्पन्न हो जाती है | इस कार्य से युवाओ ने नगर निगम प्रशासन को भी इस परिस्थिति
से अवगत कराने का प्रयास किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश (पूर्व न्यायधीश) एवं
विशिष्ट अतिथि रामनिवास डागुर ( व्याख्याता) , नीरज शर्मा (वकील) ने नेहरू युवा केंद्र भरतपुर एवं
उनके सहयोगी युवा साथीगण को उत्साह वर्दन करते हुये युवाओ सोच ओर कार्य की सराहना की तथा कहा
की युवा ही देश को बदल सकता है युवा ही देश की रीढ़ है युवा जिस काम की सोच ले उसे पूरा करने से
कोई नही रोक सकता | साथ ही नेहरू युवा केंद्र भरतपुर व समस्त टीम को धन्यवाद दिया | इस कार्यक्रम मे
सत्यवान सिंह , धनराज सिंह , कुशाग्र सिंह , शिवम कुमार , राहुल आदि युवाओ का सहयोग सराहनीय
रहा