पिछले 4 वर्षों से परिक्रमा मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निशुल्क भोजन करा रहे हैं रोटी वाले बाबा
पिछले 4 वर्षों से परिक्रमा मार्ग में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निशुल्क भोजन करा रहे हैं रोटी वाले बाबा ड़ीग – 1 फरवरी नर की सेवा ही नारायण की सेवा है । शास्त्रों में कहा गया है किसी भूखे प्राणी का पेट भरना किसी जगह के पुण्य के समान है प्रत्येक प्राणी का दायित्व है …