Last Updated on March 11, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur News: भाईदूज पर 175 जरूरतमंद बहिनों को निशुल्क साडी वितिरित की

भरतपुर 11.3.2020 – श्री मित्र भारत समाज संस्थान ने भाईदूज पर्व पर 175 जरूरतमंद बहिनों को निशुल्क साडी, वायु सेना आगरा में कार्यरत अजीत सिंह बयाना दम्पत्ति के सौजन्य से संस्थान के संस्थापक भगवत कटारा के सानिध्य में श्रीमति सुशीला कटारा, श्रीमति रूकमणि वशिष्ट, श्रीमति पदमा शर्मा, श्रीमति मिथलेश शर्मा, श्रीमति ललतेश कर्दम ने वितिरित की।
इस अवसर पर कटारा ने बताया कि संस्थान द्वारा हर वर्ष भाईदोज बडे हर्षोल्लास से मनाती है जिसमें भरतपुर की सैकडों महिलाएॅ अपने भाई भगवत कटारा को टीका लगाती हैं एवं कटारा के स्वस्थ्य दीर्घायु की ईश्वर से कामना करती हैं। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति ललतेश कर्दम ने किया तथा आभार श्रीमति सुशीला कटारा ने व्यक्ति किया।