Last Updated on January 11, 2021 by Shiv Nath Hari

भरतपुर 11 जनवरी। भरतपुर शहर में किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छोटे-छोटे बच्चों के साथ युवाओं ने भी भाग लिया।
इस मौके पर बीकानेर से आए प्रशिक्षक महेंद्र कुमार शर्मा ने जूडो कराटे के बारे में बच्चों को प्रशिक्षित किया और दांवपेच के बारे में जानकारी दी।आपको बता दें जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब पिछले 35 वर्षों से अपनी पूरी सेवाएं दे रहा है और महिला सुरक्षा के लिए अग्रसर है। टाईगर क्लब के संचालक पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि उनका क्लब महिलाओं को निशुल्क आत्मरक्षा के दांव पर सिखा रहा है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।।