Last Updated on May 15, 2020 by Shiv Nath Hari

भरतपुर, 15 मई। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग द्वारा मुख्यालय पर संचालित क्वारंटाइन वैलनेश सेंटरों पर कोरोना बचाव हेतु एडमिट लोगों के अच्छे स्वास्थ्य एवं इम्यूनिटी बढाने के लिए सुवह शांम पिलाए जा रहे काढे एवं अश्वगंधा चूर्ण वितरण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण सेंटरों पर पहुॅचकर आयुर्वेद विभाग संभाग भरतपुर के अतिरिक्त निदेशक डाॅ. भूदेव शर्मा द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर क्वारेंटाइन सेंटरों पर रह रहे लोगों को कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारियों से बचाव एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए आदर्श जीवन शैली अपनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि खांसते, छींकते रूमाल, टिश्यू पेपर एवं मास्क का उपयेाग करने के साथ – 2 साबुन और सेनेटाइजर से हाथों को साफ रखने और सोशल डिस्टेन्सिंग जैसी महत्वपूर्ण बातों को दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी।
इस अवसर आयुर्वेदिक रसायनशाला प्रबंधक डाॅ.सुशील पाराशर ने घर के र्लिए िडस्चार्ज होने वाले लोगों को घर पर गिलोय, तुलसी, अदरक, दालचीनी, मुनक्का का सप्ताह में तीन दिन काढा बनाकर पीने की सलाह दी।
टीम प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ0 चन्द्रप्रकाश दीक्षित द्वारा कोरोना पोजिटिव से नेगेटिव हुई डायविटिक महिला छोटी देवी को अच्छी हैल्थ रिकवरी के लिए शुगर फ्रगी च्यवनप्राश भेंट कर लोगों को स्वच्छता का ध्यान रखते हुए प्रतिदिन योग व्यायाम करने के साथ साथ सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे दिशा निर्देशों की अक्षरशः पालना करने की सलाह दी।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी डाॅ. प्रेम सिंह, डाॅ. दिलीप तिवारी, डाॅ. महेश लवानियां, डाॅ.राकेश कुमार, डाॅ. लक्ष्मी नारायन शर्मा, डाॅ. रविन्द्र गर्ग, मेलनर्स रामवीरसिंह, बलराम शर्मा, दिनेश सारस्वत, सत्यभान एवं विमल कुमार अपनीडयूटी पर मौजूद रहे।