Last Updated on April 18, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur news: वार्ड संख्या 43 के पार्षद ने भेंट की 100 ड्राईंग किट

भरतपुर, 18 अप्रैल। भरतपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 43 के पार्षद दीपक मुदगल ने क्वारेंटाईन में रह रहे बच्चों में सकारात्मक सोच जाग्रत करने के लिए शनिवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) डाॅ. राजेश गोयल को उनके कार्यालय कक्ष में 100 ड्राईंग किट भेंट की।
इस अवसर पर डाॅ. गोयल ने कहा कि पार्षद मुद्गल की सकारात्मक पहल किये जाने से इन बच्चों के समय का सदुपयोग के साथ ही इनकी मानसिक स्थिति भी मजबूत होगी।