Last Updated on March 27, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur Lockdown: चार चिन्हित स्थानों पर ही बिकेंगे फल- सब्जियां
Table of Contents

Bharatpur Lockdown:भरतपुर 27 मार्च। नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु सब्जी एवं फल के फुटकर विक्रेताओं के लिए स्थान निर्धारित कर दिये है। अब प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इन स्थानों पर ही ठेला और थड़ी वाले फल-सब्जी बेच सकेगे। इन स्थानों पर एवं किराना दुकानों पर ग्राहकों व दुकानदारों में समुचित दूरी बनाये रखने के लिए मार्किग भी करा दी गई है।
इन स्थानों पर बिकेंगी फल-सब्जियां
ग्रामीण हाट कम्पनी बाग- बिजलीघर चौराहा और कन्नी गुर्जर चौराहे के आस पास के सभी विक्रेता यहां दुकान लगायेंगे।
रेलवे पुलिस चौकी के सामने रेलिंग के अन्दर- रेलवे स्टेशन बजरिया के फल सब्जी वाले यहां दुकान लगायेंगे।
कुम्हेर गेट सब्जी मंडी – कुम्हेर गेट चौराहे के आस पास के समस्त विक्रेता यहां दुकान लगायेंगे।
नुमाईश मैदान के अन्दर – अनाह गेट हीरादास के आस पास के विक्रेता यहां दुकान लगायेंगे।