Last Updated on April 18, 2020 by Shiv Nath Hari
Bharatpur Covid-19 Live Update: बयाना के कसाईपाडा में बीते 24 घंटे में 41 कोविड-19 संक्रमित रोगी , रूस्तमपुर में एक पाॅजिटिव मिला

भरतपुर, 18 अप्रैल। जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि शुक्रवार देर रात्रि से शनिवार सांय तक 24 घंटे में जिले में 42 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं। इनमें रूस्तमपुर (पीलाकाबास) के एक संक्रमित रोगी को छोडकर शेष सभी कसाईपाडा बयाना के निवासी हैं।
उन्होंनेे बताया कि जिले में अब तक 85 कोविड-19 संक्रमित रोगी मिले हैं। इनमें से 78 रोगी सिर्फ कसाईपाडा बयाना के हैं । कसाईपाडा में पहली बार 3 संक्रमित 7 अप्रैल को मिले थे एवं 10 अप्रैल को एक अन्य संक्रमित मिला था जिनको उपचार के लिये जयपुर रैफर किया गया था। उन्होने बताया कि कसाईपाडा में 13 अप्रैल को 11 , 16 अप्रैल को 22, 17 अप्रैल देर रात्रि को 3 तथा 18 अप्रैल को 38 संक्रमित मिले जिनका उपचार जिला स्तर पर आरबीएम चिकित्सालय में किया जा रहा है।
जिले में पहला कोरोना वायरस संक्रमित रोगी 2 अप्रैल को कामां के जुरहरी में मिला था । जुरहरी में अब तक 2 संक्रमित मिले हैं। वैर के राजरापट्टी में एक , रूस्तमपुर (पीलाकाबास)में दो , जोधपुर ग्राम में एक तथा भरतपुर शहर के तिलक नगर में एक कोरोना वायरस सकं्रमित मिला है।